परिवार के लोगों की जान बचाने के लिए गुमला की युवती ने नक्सली कमांडर को मार गिराया

naxallite

गुमला की एक युवती विनीता उरांव ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने पूरे परिवार की जान बचा ली। घर पर हमले के दौरान वह अकेले ही पीएलएफआई उग्रवादियों से भिड़ गयी।

गुमला, सात मई झारखंड के गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित वृंदा नायकटोली गांव में 27 वर्षीया विनीता उरांव ने अपने घर में घुसे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर बसंत गोप से लोहा लिया और उसे मार गिराया। नक्सली के गिरोह के शेष सदस्य भयभीत होकर मौके से फरार हो गये। गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने बृहस्पतिवार को इस घटना की जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: AIIMS के डायरेक्टर का बड़ा बयान, जून-जुलाई में पीक पर पहुंच सकता है कोरोना का संक्रमण

उन्होंने बताया कि नक्सल एरिया कमांडर बसंत गोप ने जब अपने दस्ते के साथ उक्त परिवार की हत्या करने के लिए उनके घर में घुसने की कोशिश की तो विनीता उरांव ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए टांगी से एरिया कमांडर पर वार कर दिया। इसके बाद सभी उग्रवादी फायरिंग करते हुए अपने कमांडर के शव को लेकर वहां से भाग खड़े हुए। जनार्दन ने कहा कि पीएलएफआई ने दो वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की हत्या की थी, इस मामले में परिवार को अदालत में गवाही नहीं देने के लिए डराया धमकाया जा रहा था। इसी क्रम में पीएलएफआई का एरिया कमांडर बुधवार को कुछ लोगों के साथ इस परिवार के घर गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़