तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आंकड़े चार लाख के पार, मृतक संख्या 6,948 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2020 8:33AM
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अनेक अस्पतालों से 5,870 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,43,930 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,364 मरीजों का इलाज चल रहा है।
चेन्नई़। तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,981 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक यानी 4,03,242 हो गयी है, वहीं एक दिन में संक्रमण से 109 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,948 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अनेक अस्पतालों से 5,870 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,43,930 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,364 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण के कुल 3,02,815 मामले थे और अगले 16 दिनों में संक्रमण के एक लाख मरीज सामने आए। वहीं दो महीनों से भी कम समय में(तीन जुलाई से लेकर अब तक) संक्रमण के तीन लाख नए मरीज सामने आए हैं। तमिलनाडु में तीन जुलाई को कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा एक लाख से अधिक हुआ जबकि 25 जुलाई को संक्रमण के मामलों की कुल संख्या दो लाख पार कर गई।5,981 new #COVID19 cases, 5,870 recoveries & 109 deaths reported today in Tamil Nadu. Total tally of COVID cases rises to 4,03,242 including 52,364 active cases, 3,43,930 recovered cases & 6,948 deaths till date: State Health Department, Tamil Nadu pic.twitter.com/kw4qQIPFVx
— ANI (@ANI) August 27, 2020
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से 118 मरीजों की मौत, 5,958 नए मरीज मिले
हालांकि संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी से राज्य में तेजी से हो रही जांच का पता चलता है। बुधवार को राज्य में 76,345 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 44,98,706 नमूनों की जांच की जा चुकी है। तमिलनाडु के 63 सरकारी और 83 निजी सुविधाओं में केवल आरटी-पीसीआर जांच की जाती है और रैपिड एंटीजन डायग्नॉस्टिक जांच जैसे विकल्पों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़