असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री

Assam

आबकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कोविड महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू पाबंदियों और उच्चतम न्यायालय व मद्रास उच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है

गुवाहाटी। असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी नगर निगम क्षेत्र में शराब की ऑनलाइन बिक्री होगी। धीरे-धीरे राज्य के अन्य क्षेत्रों में इसकी शुरुआत की जाएगी। आबकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कोविड महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू पाबंदियों और उच्चतम न्यायालय व मद्रास उच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिनमें कहा गया है कि भीड़ लगने से रोकने और भौतिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये शराब की अप्रत्यक्ष रूप से बिक्री की जाए, जिनमें ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: ‘नकद के बदले नौकरी’ घोटाले के आरोपी एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष को मिली जमानत

शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुवाहाटी नगर निगम क्षेत्रों में देसी तथा विदेशी शराब और बीयर की ऑनलाइन बिक्री तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, पंजाब जैसे राज्यों में पहले ही शराब की ऑनलाइन बिक्री व होम डिलिवरी शुरू की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़