होम क्वारंटाइन का आदेश लेकर पहुंचे शासकीय कर्मचारियों के साथ अभद्रता

 home quarantine
मनीष सोनी । Apr 19 2021 9:25AM

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आदेश का उल्लंघन करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम माना में होम क्वारंटाइन का आदेश लेकर पहुंचे पटवारी, कोटवार सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों के साथ गांव के एक युवक व उसके पिता ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया है।

 

इसे भी पढ़ें: कचरे के ढेर में मिला एक दिन का नवजात, हालत गम्भीर

पुलिस के अनुसार पटवारी जोगेन्द्र मेहरा ने बताया कि वह ग्राम माना में होम क्वारंटाइन का आदेश लेकर पहुंचे तो गांव के मोहनलाल पुत्र हरीप्रसाद खाती और उसका बेटा कपिल गाली-गलौंज करने लगे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आदेश का उल्लंघन करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के  खिलाफ धारा 186, 294, 506, 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़