भारत और पाक को निश्चित रूप से तनाव कम करना चाहिए: फारुक अब्दुल्ला

india-and-pak-must-definitely-reduce-stress-says-farooq-abdullah
[email protected] । Feb 27 2019 6:59PM

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर खासकर दोनों देशों की नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोग ही हैं जो दोनों देशों के बीच के झगड़े का खामियाजा भुगतते हैं।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की अपील करते हुए दोनों देशों से ‘‘मानवता की बेहतरी’’ के लिये ‘‘अधिक से अधिक संयम बरतने’’ को कहा। पार्टी की ओर से जारी बयान में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने में जंग दोनों पड़ोसी देशों के लिये कभी ‍फायदेमंद नहीं रही। अगर दोनों देश ऐसे ही जंग की जुबान बोलते रहे तो यह हमारे क्षेत्र के हित में नहीं होने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों से अनुरोध करता हूं कि वे दोनों देशों में रह रहे लोगों, खासकर जम्मू कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिये हिंसा से बचें।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर खासकर दोनों देशों की नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोग ही हैं जो दोनों देशों के बीच के झगड़े का खामियाजा भुगतते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जंग इतिहास में दर्ज एक दुखद अतीत है। हमारे एजेंडा में इसके लिये कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं दोनों देशों को याद दिलाना चाहता हूं कि जंग प्लेग महामारी की तरह है जिसके दोनों देशों के विकास पर दूरगामी परिणाम होंगे।’’

इसे भी पढ़ें: वायुसेना की कार्रवाई को विपक्ष ने सराहा, सरकार पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप

नेकां प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान से ‘‘अधिक से अधिक संयम’’ बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह (जंग) महज कुछ अक्षरों का शब्द है लेकिन इसका असर हमेशा नुकसानदायक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे सिर्फ तबाही हो सकती है जिसकी कई वर्ष तक क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। दोनों मुल्कों में शांति चाहने वाला कोई व्यक्ति जंग नहीं चाहता। मैं दोनों मुल्कों के शांति चाहने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आयें और हालात को बिगड़ने से रोकने में मदद करें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़