देश में 211 दिनों के बाद उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 9 लाख के पार पहुँची

covid19

आंकड़ों के मुताबिक ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।

नमस्कार न्यूजरूम में आप सभी का स्वागत है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 का इजाफा हुआ है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर पृथक-वास में हैं। गडकरी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।'' उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक नियमों का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को पृथक कर लिया है और मैं घर पर ही पृथक-वास में हूं। उन्होंने कहा कि मैं मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से स्वयं को पृथक करने और जांच कराने का अनुरोध करता हूं।

इसे भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का दावा, दिल्ली में जल्द कम हो सकते हैं कोरोना वायरस के मामले, स्थिर स्थिति में राजधानी

गुजरात सरकार का फैसला

इस बीच, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अब विवाह समारोहों सहित सामाजिक, धार्मिक या राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 150 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेने पर सीमा तय करने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में एक कोर कमेटी की बैठक के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद लिया। हम आपको बता दें कि अब तक, राज्य में शादियों सहित सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी, लेकिन अब यह संख्या घटाकर केवल 150 कर दी गई है।

टीके की खुराक

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 154 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार से कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत भी हो चुकी है और अब तक 15-18 आयुवर्ग के लाभार्थियों को तीन करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

दिल्ली के हालात

इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले स्थिर हो गए हैं और जल्द ही इनमें कमी दर्ज की जाएगी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के मामले कम होने लगे हैं और दिल्ली में भी जल्द ही ऐसा होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दर से मामलों के चरम पर पहुंचने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साथ ही यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में आज कोविड-19 के करीब 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर दो-तीन दिन में संक्रमण के मामले कम हो गए तो पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: तीसरी लहर के बीच मुंबई से राहत भरी खबर, लगातार चौथे दिन मामलों में आई गिरावट

मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर रोक

इस बीच, उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर आई है जिसके मुताबिक राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार प्रशासन ने श्रद्धालुओं के गंगा नदी में पवित्र स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार प्रशासन ने 'मकर संक्रांति' पर श्रद्धालुओं के गंगा नदी में पवित्र स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी को भी हर की पौड़ी और उसके आसपास के स्नान घाटों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़