देश ने इंद्रधनुषी शख्सियत वाले नेता को खो दिया: शरद यादव

india-has-lost-the-leader-of-the-irony-sharad-yadav
[email protected] । Aug 16 2018 7:52PM

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कहा है कि देश ने ‘इंद्रधनुषी’ शख्सियत वाले नेता को खो दिया है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कहा है कि देश ने ‘इंद्रधनुषी’ शख्सियत वाले नेता को खो दिया है। वाजपेयी सरकार में बतौर नागर विमानन मंत्री काम कर चुके यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुये बताया ‘‘राजनीति का ककहरा हमने अटल जी से ही सीखा। वह 1974 में मेरे पहले चुनाव में प्रचार के लिये सिर्फ एक जनसभा को संबोधित करने के लिये जबलपुर आये थे। लेकिन अपरिचितों को भी अपना लेने वाले अटल जी का यह बड़प्पन ही था कि वह पूरे तीन दिन तक प्रचार के लिये वहीं रुके।’’

वाजपेयी के निधन को अपने लिये निजी क्षति बताते हुये उन्होंने कहा ‘‘जबलपुर के तत्कालीन सांसद सेठ गोविंद दास के निधन के बाद हुये उपचुनाव में जय प्रकाश जी ने मुझे चुनाव मैदान में उतारा था। यह मेरा पहला चुनाव था और अटल जी ने प्रचार की कमान संभाली थी।’’ वाजपेयी के संवेदनशील स्वभाव को याद करते हुये यादव ने बताया ‘‘आतंकवादियों द्वारा विमान अपहरण कांड के समय मैं अटल सरकार में नागर विमानन मंत्री था। अपहृत विमान में मौजूद बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी यात्रियों के बारे में अटल जी लगातार पल पल की जानकारी यात्रियों के रिहा होने तक लेते रहे।’’

यादव ने कहा कि प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक, संवेदनशील कवि और विनोदी स्वभाव के अटल जी सही मायने में इंद्रधनुषी शख्सियत वाले व्यक्ति थे। वह किसी दल या समुदाय के नहीं बल्कि समूचे समाज के चहेते थे। उनका निधन समाज और देश के लिये ऐसा नुकसान है जिसकी भरपायी कर पाना मुमकिन नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़