भारत नयी नीति व प्रक्रिया से कर रहा आतंकवाद का मुकाबला: PM मोदी

पाकिस्तान के आतंकवादियों ने 12 साल पहले, देश की आर्थिक राजधानी में आतंकी हमला किया था और तीन दिनों तक चले इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की मौत हो गयी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘उस आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए और कई देशों के लोग इसके शिकार हुए। मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उन सुरक्षाकर्मियों को नमन करता हूं जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवा दी।’’ उन्होंने कहा, भारत मुंबई आतंकवादी हमले के जख्म को नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘भारत अब नयी नीति और नयी प्रक्रिया के साथ आतंकवाद से लड़ रहा है। उन्होंने आतंकी साजिशों को नाकाम करते हुए आतंकवाद से लड़ने वाले भारत के सुरक्षा बलों की भी सराहना की। मोदी ने कहा, मैं 26 नवंबर के मुंबई हमले जैसे बड़े आतंकी हमलों को नाकाम करने वाले अपने सुरक्षा बलों को नमन करता हूं। वे आतंकवाद को करारा जवाब दे रहे हैं और हमारी सीमाओं को सुरक्षित बनाने में लगे हुए हैं।आज मुंबई हमले जैसी साजिशों को नाकाम कर रहे, आतंक को एक छोटे से क्षेत्र में समेट देने वाले, भारत की रक्षा में प्रतिपल जुटे हमारे सुरक्षाबलों का भी वंदन करता हूं: पीएम @narendramodi pic.twitter.com/wagOPKN8c0
— BJP (@BJP4India) November 26, 2020
इसे भी पढ़ें: 26/11 हमले के 12 साल पूरे, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी थी देश की आर्थिक राजधानी
पाकिस्तान के आतंकवादियों ने 12 साल पहले, देश की आर्थिक राजधानी में आतंकी हमला किया था और तीन दिनों तक चले इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की मौत हो गयी थी। सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया था। जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब को चार साल बाद फांसी दी गई थी।
अन्य न्यूज़












