वैक्सीनेशन में नंबर 1 है हिन्दुस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी ज्यादा तेजी से टीकाकरण

vaccination
अभिनय आकाश । Jan 20 2021 4:17PM

स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण के अनुसार देश में पहले दिन 2 लाख 72 हजार 229 लोगों को टीका लगाया गया। अमेरिका में पहले दिन 79 हजार 458 लोगों को टीके लगे। ब्रिटेन में 19 हजार 700 लोगों का टीकाकरण हुआ। फ्रांस में 73 लोगों को टीका लगाया गया।

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे काफी कम होती जा रही है। वहीं कोरोना से जंग के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। देश में पिछले चार दिनों में 6 लाख से ज्यादा स्वास्थकर्मियों को टीका लगाया गया। जिसमें 0.001 प्रतिशत से भी कम लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई। 

अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन वैक्सीनेशन में पीछे

स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण के अनुसार देश में पहले दिन 2 लाख 72 हजार 229 लोगों को टीका लगाया गया। अमेरिका में पहले दिन 79 हजार 458 लोगों को टीके लगे। ब्रिटेन में 19 हजार 700 लोगों का टीकाकरण हुआ। फ्रांस में 73 लोगों को टीका लगाया गया। भारत में पिछले चार दिन के अंदर 6 लाख 31 हजार लोगों को टीका लगाया गया। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस में शुरूआत के सात दिनों के भीतर भी इतने टीके नहीं लगे थे। 

इसे भी पढ़ें: टीका लगवाना व्यक्तिगत निर्णय, लोगों का भरोसा धीरे-धीरे बढ़ेगा: सत्येंद्र जैन

कोरोना से टक्कर लेने को तैयार दो टीके 

कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक कंपनी हैदराबाद में स्थित है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण किया। भारत बायोटेक की वैक्सीन को ट्रायल में 100 फीसदी प्रभावी माना है वहीं सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार कोविशील्ड को ट्रायल में 70.4 प्रतिशत प्रभावी माना गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़