भारत-जापान के पीएम की मुलाकात, यूक्रेन संकट पर होगी बात?

India Japan PM
अभिनय आकाश । Mar 18 2022 7:49PM

फुमियो किशिदा 19 और 20 मार्च को दिल्ली में होंगे और भारत-जापान समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के निमंत्रण पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 19-20 मार्च को नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इन 2 नेताओं की ये पहली मुलाकात होगी।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 23वां दिन है और मास्को ने कीव पर हमले और तेज कर दिए हैं। यूक्रेन का आसमान काले धुंए से ढक चुका है। यूक्रेनी सेना भी रूसी सेना पर पलटवार कर रही है। रूस जिस जंग को आसान मान कर चल रहा था वो अब उलझता ही जा रहा है। हालात और बिगड़ते जा रहे हैं और अमेरिका खुलकर यूक्रेन की मदद करने की बात कर रहा है। ऐसे में जंग टलने की बजाए और लंबा खिंचता दिख रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बात करने वाले हैं। नई दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे है। 

इसे भी पढ़ें: G-23 नेताओं से कांग्रेस की आशावादी अपील, सब्र रखें, मोदी युग के बाद बिखर जाएगी भाजपा

यूक्रेन में युद्ध की स्थिति पर होगी चर्चा?

फुमियो किशिदा 19 और 20 मार्च को दिल्ली में होंगे और भारत-जापान समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के निमंत्रण पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 19-20 मार्च को नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इन 2 नेताओं की ये पहली मुलाकात होगी। भारत और जापान अपनी 'विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी' के दायरे में बहुआयामी सहयोग साझा करते हैं। पता चला है कि मोदी-किशिदा वार्ता का मुख्य फोकस यूक्रेन में युद्ध की स्थिति होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी आएंगे

इसके साथ ही पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन 21 मार्च को डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष मॉरिसन 21 मार्च को दूसरे भारत ऑस्ट्रेलिया डिजिटल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पहली शिखर बैठक जून 2020 में हुई थी। बागची ने कहा कि बैठक में दोनों देशों के संबंधों और विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़