India Pakistan Tension| पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते 32 Airport पर बंद हुई फ्लाइट्स

airport
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 10 2025 10:32AM

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ये हवाई अड्डे 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों के बाद बंद कर दिए गए थे। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले का जवाब था।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। तनाव के बीच दोनों ही देशों ने एयरस्पेस में भी बड़े बदलाव किए है। सुरक्षा के लिहाज से भारत ने देश के कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी जानकारी साझा की है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 एयरपोर्ट पर नागरिक उड़ानों को परिचालन 15 मई तक के लिए बंद किया गया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयरपोर्ट 15 मई को सुबह 5.29 बजे तक बंद रहेंगे। इससे पहले, 24 हवाई अड्डों को, जो या तो पाकिस्तान की सीमाओं के करीब स्थित हैं या प्रमुख रक्षा ठिकानों के पास स्थित हैं, 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि बाद में इस समय सीमा को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

आधिकारिक बयान के अनुसार, "भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन को नोटिस (नोटिस टू एयरमैन) की एक श्रृंखला जारी की है, जिसमें परिचालन कारणों से 9 से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है।"

शनिवार की सुबह घोषित यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर लिया गया है, जो 7 मई को भारत द्वारा आतंकवादी शिविरों पर किए गए हमलों और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में की गई गोलाबारी के बाद से लगातार जारी है। 

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ये हवाई अड्डे 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों के बाद बंद कर दिए गए थे। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

बंद हवाई अड्डों की पूरी सूची यहां दी गई है:

- अधमपुर

- अंबाला

- अमृतसर

- अवंतिपुर

- बठिंडा

- भुज

- बीकानेर

- चंडीगढ़

- हलवाड़ा

- हिंडोन

- जैसलमेर

- जम्मू

- जामनगर

- जोधपुर

- कांडला

- कांगड़ा (गग्गल)

- केशोद

- किशनगढ़

- कुल्लू मनाली (भुंतर)

- लेह

- लुधियाना

- मुंद्रा

- नालिया

- पठानकोट

- पटियाला

- पोरबंदर

- राजकोट (हीरासर)

- सरसावा

- शिमला

- श्रीनगर

- थोईस

- उत्तरलाई

All the updates here:

अन्य न्यूज़