ASEAN देशों को भारत का कड़ा संदेश, Major General बोले- Terrorism से मिलकर लड़ना होगा'

dgbr
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 14 2026 5:09PM

प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल सिंह ने कहा, "आतंकवाद का मुकाबला करना केवल एक तकनीकी या सैन्य मुद्दा नहीं है। यह एक ऐसा विषय है जो हर नागरिक के जीवन, हमारे समाजों की स्थिरता और हमारे क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित करता है। हम आज यहां आतंकवाद की रोकथाम, उससे निपटने और उससे उबरने की अपनी सामूहिक क्षमता को मजबूत करने के साझा उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं।

आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक वैश्विक कार्रवाई की बढ़ती आवश्यकता पर जोर देते हुए, आतंकवाद विरोधी एवं जंगल युद्ध विद्यालय के कमांडर मेजर जनरल कुलवीर सिंह ने बुधवार को कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बहुपक्षीय सहयोग के एक मजबूत स्तंभ के रूप में एडीएमएम-प्लस ढांचा उभरा हैबुधवार को भारत और मलेशिया की सह-अध्यक्षता में आयोजित आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञों के 16वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) कार्य समूह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मंच इस बात को दर्शाता है कि भाग लेने वाले देश आतंकवाद की चुनौती को कितनी गंभीरता से लेते हैं। प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल सिंह ने कहा, "आतंकवाद का मुकाबला करना केवल एक तकनीकी या सैन्य मुद्दा नहीं है। यह एक ऐसा विषय है जो हर नागरिक के जीवन, हमारे समाजों की स्थिरता और हमारे क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित करता है। हम आज यहां आतंकवाद की रोकथाम, उससे निपटने और उससे उबरने की अपनी सामूहिक क्षमता को मजबूत करने के साझा उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे लगातार और सबसे अधिक अनुकूलनशील खतरों में से एक बना हुआ है। पिछले दो दशकों में, हमने इसके कई आयामों में विकास को देखा है, और आंकड़े चिंताजनक हैं। पिछले दो दशकों में, आतंकवाद ने विश्व स्तर पर चार लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है।" उन्होंने यह भी कहा कि विश्व स्तर पर केवल 64 देश ही आतंकवाद के प्रभाव से मुक्त हैं। बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेजर जनरल सिंह ने कहा कि पिछले साल हुई बैठक के बाद यह दिल्ली में आयोजित विशेषज्ञों के कार्य समूह की दूसरी बैठक है। उन्होंने बताया कि टेबल टॉप एक्सरसाइज (टीटीएक्स) के लिए अंतिम योजना सम्मेलन इसी साल मलेशिया में आयोजित किया जाएगा, जहां भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल आसियान सदस्य देशों द्वारा अपनाई जाने वाली आतंकवाद-विरोधी प्रक्रियाओं और परिचालन पद्धतियों का अध्ययन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Malaysia Open में PV Sindhu का दमदार प्रदर्शन, Semi-Final में बनाई जगह, अब खिताब पर नजर

उन्होंने कहा, इस पूरे टीटीएक्स का परिणाम अगले साल भारत में होने वाले फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स) में लागू किया जाएगा। हम इस टीटीएक्स अभ्यास से सबक लेंगे और इसके लिए जो भी ढांचा तैयार किया गया है, उसे अगले साल मिजोरम में आतंकवाद-विरोधी और जंगल युद्ध प्रशिक्षण केंद्र में एफटीएक्स अभ्यास के दौरान लागू किया जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़