Malaysia Open में PV Sindhu का दमदार प्रदर्शन, Semi-Final में बनाई जगह, अब खिताब पर नजर

PV Sindhu
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2026 2:39PM

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु मलेशिया ओपन 2026 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, क्योंकि उनकी क्वार्टरफाइनल प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची चोट के कारण मैच से हट गईं। अब सिंधु का अगला मुकाबला चीन की वांग झीयी या इंडोनेशिया की पीके वरदानी के बीच मैच के विजेता से होगा।

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मौजूदा मलेशिया ओपन 2026 के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। तीसरे वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची पहले गेम में 21-11 से हारने के बाद चोटिल होकर रिटायर हो गईं। ईएसपीएन के अनुसार, सिंधु को सेमीफाइनल में जगह मिल गई है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने आठवें वरीयता प्राप्त तोमोका मियाजाकी को हराकर शानदार प्रदर्शन किया था। यामागुची के खिलाफ सिंधु की जीत का मतलब है कि अब उनका मुकाबला शुक्रवार को होने वाले चीन की वांग झीयी और इंडोनेशिया की पीके वरदानी के बीच मैच के विजेता से होगा।

इसे भी पढ़ें: Iran Protests Escalate | ईरान में विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत, 1,200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

18वीं रैंक वाली पीवी सिंधु ने आठवें वरीयता प्राप्त जापान की तोमोका मियाजाकी को हराकर बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सुपर 1000 प्रतियोगिता के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की थी। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले दौर के मैच में विश्व नंबर 33 की खिलाड़ी चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन को 21-13, 22-20 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने पहले गेम में 21-8 से जीत हासिल की और दूसरे गेम में भी 21-13 से जीत दर्ज कर अपनी लय बरकरार रखी।

सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गईं, वहीं भारत के पुरुष एकल स्टार लक्ष्य सेन मलेशिया ओपन से बाहर हो गए। गुरुवार को स्टेडियम एक्सियाटा एरिना में खेले गए एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें हांगकांग के ली चेउक यिउ से हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक्स डॉट कॉम के अनुसार, बैडमिंटन रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को हांगकांग, चीन के विश्व नंबर 18 ली चेउक यिउ ने 53 मिनट में 22-20, 21-15 से हरा दिया।

इसे भी पढ़ें: वॉलीबॉल कोर्ट से ओलंपिक तक, Kashi में नेशनल चैंपियनशिप के उद्घाटन पर PM Modi ने बताया भारत का 'मिशन 2036'

24 वर्षीय भारतीय शटलर ने अच्छी शुरुआत की और मध्यांतर तक 11-9 की बढ़त बना ली थी। पहले गेम में उनके पास चार गेम प्वाइंट भी थे। हालांकि, ली चेउक यिउ के लगातार छह प्वाइंटों ने मैच का रुख पलट दिया और उन्होंने टाई-ब्रेक में पहला सेट जीत लिया। सेन वापसी नहीं कर सके और दूसरा गेम भी हार गए। ली चेउक यिउ के खिलाफ पांच मैचों में लक्ष्य सेन की यह तीसरी हार थी। भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर भी सबकी निगाहें होंगी, जो पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद शोहिबुल फिक्री का सामना करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़