भारत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर संधि को अंगीकार करने के लिये दबाव बनायेगा

india-will-pressurize-the-indian-embassy-to-accept-terrorism-soon
[email protected] । Feb 15 2019 3:53PM

यह विषय आतंकवाद की परि लेकर एकराय नहीं बन पाने के कारण संयुक्त राष्ट्र में 1986 से अटका हुआ है और यह मसौदा संधि 33 वर्षो से लागू नहीं की जा सकी।

नयी दिल्ली। भारत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद संबंधी मसौदा संधि को जल्द अंगीकार करने के लिये दबाव बनायेगा जो 1986 के बाद से संयुक्त राष्ट्र में लंबित है । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को यह बात बतायी । पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति :सीसीएस: की बैठक के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में पुलवामा आतंकवादी हमले के कारण उत्पन्न वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया और इस बारे में गहन विचार विमर्श किया गया।

इसे भी पढ़ें- शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा: CRPF

उन्होंने कहा कि साथ ही संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के विषय पर मसौदा अंतरराष्ट्रीय संधि को अमलीजामा पहनाने के विषय पर पहल करना तय हुआ है। यह विषय आतंकवाद की परि लेकर एकराय नहीं बन पाने के कारण संयुक्त राष्ट्र में 1986 से अटका हुआ है और यह मसौदा संधि 33 वर्षो से लागू नहीं की जा सकी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ चर्चा करेगा।


इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर बोले PM मोदी, सुरक्षा बलों को दी गई है पूर्ण स्वतंत्रता 

जेटली ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण रूप से अलग-थलग करने के लिये कूटनीतिक पहल आरंभ करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना अध्यक्ष और सीआरपीएफ के डीजी भी शामिल हुए हैं।

गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़