भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान चेन्नई के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘14 नवंबर को नियमित प्रशिक्षण मिशन पर निकला भारतीय वायुसेना का विमान ‘पिलाटस पीसी-7’ चेन्नई के तांबरम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।’’
नियमित प्रशिक्षण मिशन पर निकला भारतीय वायुसेना का एक विमान शुक्रवार दोपहर तांबरम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘14 नवंबर को नियमित प्रशिक्षण मिशन पर निकला भारतीय वायुसेना का विमान ‘पिलाटस पीसी-7’ चेन्नई के तांबरम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।’’
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
अन्य न्यूज़












