Indian Army की नई 'Drone Army' तैयार, 1 लाख ऑपरेटर्स के साथ 'भैरव' स्पेशल फोर्स तैनात

Indian Army Drone Army ready
ANI
एकता । Jan 4 2026 12:43PM

हाइब्रिड वॉरफेयर के बदलते स्वरूप को देखते हुए भारतीय सेना ने अपनी युद्ध रणनीति में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत नई स्पेशल फोर्स 'भैरव' का गठन किया गया है। यह फोर्स 1 लाख से ज्यादा प्रशिक्षित ड्रोन ऑपरेटर्स के साथ मिलकर तकनीक और इंटेलिजेंस के आधार पर दुश्मन को सटीकता से निशाना बनाएगी।

आधुनिक युद्ध के बदलते स्वरूप को देखते हुए भारतीय सेना ने एक बड़ी रणनीतिक छलांग लगाई है। सेना ने अपने बेड़े में 1 लाख से अधिक ड्रोन ऑपरेटर्स का एक विशाल पूल तैयार किया है। इस विशेष दस्ते में सेना की नवनिर्मित स्पेशल फोर्स 'भैरव' भी शामिल है, जो अत्याधुनिक तकनीक और घातक मारक क्षमता से लैस है।

दुश्मन के ठिकानों पर अब 'आसमानी' नजर

इन एक लाख से ज्यादा जवानों को न केवल ड्रोन उड़ाने, बल्कि वास्तविक युद्ध की स्थितियों में दुश्मन के ठिकानों, उनकी मूवमेंट और फॉर्मेशन्स को सटीक तरीके से टारगेट करने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। यह कदम आज के 'हाइब्रिड' युद्ध की चुनौतियों को देखते हुए उठाया गया है, जहां तकनीक और इंटेलिजेंस जीत का मुख्य आधार हैं।

इसे भी पढ़ें: Chandauli में सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

कौन है नई 'भैरव' स्पेशल फोर्स?

सेना के पुनर्गठन के तहत बनाई गई भैरव बटालियन इस आधुनिक बदलाव का चेहरा है। ये यूनिट्स पारंपरिक युद्ध शैली से हटकर नई सोच और ऑपरेशनल जरूरतों के हिसाब से तैयार की गई हैं।

2 भैरव बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने इस मिशन की अहमियत बताते हुए कहा, 'आज के दौर में युद्ध की प्रकृति बहुत तेजी से बदल रही है। चुनौतियां अब हाइब्रिड हो चुकी हैं। इनसे निपटने के लिए हमें आधुनिक टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस होना होगा। भैरव बटालियन को इसी नई सोच और भविष्य की युद्ध जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़