सरकार का बयान, अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाये जा रहे हैं उचित कदम

Indian Embassy in Kabul functioning normally: Government

सरकार ने कहा कि, भारतीय दूतावास काबुल में सामान्य तरीके से काम कर रहा है।विदेश राज्य मंत्री वी़ मुरलीधरन ने राजयसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में यह बात कही।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित भारतीय दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है तथा वीजा समेत नियमित सेवाएं प्रदान कर रहा है। विदेश राज्य मंत्री वी़ मुरलीधरन ने राजयसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में हाल में खराब हुई स्थिति को देखते हुए वहां भारतीय नागरिकों, निवेश और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। मुरलीधरन ने कहा, ‘‘काबुल में भारतीय दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है और वीजा समेत नियमित सेवाएं प्रदान कर रहा है। जुलाई में सुरक्षा उपाय के तौर पर कंधार स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से भारतीय मूल के कर्मियों को अस्थायी रूप से वापस बुला लिया गया था।’’

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बधाई दी

उन्होंने कहा कि हालांकि वाणिज्य दूतावास अपने स्थानीय कर्मचारियों की मदद से वीजा और अन्य सेवाओं को जारी रखे हुए है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में हाल के दिनों में सुरक्षा स्थिति खराब हुई है ओर यह गंभीर बनी हुई है। इसे देखते हुए सरकार सतर्कता बरत रही है और सुरक्षा की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है। वहां भारतीय नागरिकों, निवेश और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है।’’ गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए करीब तीन अरब डॉलर का निवेश किया है। मुरलीधरन ने कहा कि काबुल स्थित भारतीय मिशन भी अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करना जारी रखे हुए है। वहां भारतीयों के लिए नियमित रूप से सुरक्षा परामर्श जारी किये जाते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में मुरलीधरन ने कहा कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय अधिकारियों सहित अफगानिस्तान में लगभग 1500 भारतीय नागरिक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़