बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए कूटनीतिक कदम उठाए भारत सरकार: गहलोत

Ashok Gehlot
ANI

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा ‘‘भारत सरकार को बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए केंद्र को कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हुई हिंसा में 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है एवं 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक मंच पर अभी तक कोई भी बयान देना या बांग्लादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है।’’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा ‘‘भारत सरकार को बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़