रक्षा क्षेत्र में सरकार का बड़ा ऐलान, पहली बार बजट तीन लाख करोड़ के पार

indian-govt-announces-highest-ever-defence-budget-of-over-rs-3-lakh-cr
[email protected] । Feb 1 2019 3:42PM

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2018-19 के बजट अनुमानों में प्रदत्‍त 2,82,733 करोड़ रूपये की तुलना में 2019-20 के लिए बजट अनुमानों में 3,05,296 करोड़ रूपये प्रदान किये गये हैं।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को घोषणा की कि 2019-20 में रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया गया है और पहली बार यह इस आंकड़े को पार कर रहा है। लोकसभा में 2019-20 के बजट पेश करते हुए गोयल ने यह भी कहा कि एक रैंक एक पेंशन ओआरओपी के लिए सरकार पहले से ही 35,000 करोड़ रूपये से अधिक आवंटित कर चुकी है। सरकार सभी सेनाकर्मियों की सैन्‍य सेवा वेतनमान (एमएसपी) में महत्‍वपूर्ण रूप से बढ़ोतरी और अत्‍यधिक जोखिम से भरे क्षेत्रों में तैनात नौसेना और वायुसेना कर्मियों को विशेष भत्‍ते दिये जाने की घोषणा कर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: 2030 तक गरीबी, गंदगी, कुपोषण, निरक्षरता होगी बीते समय की बात

उन्होंने कहा कि 2018-19 के बजट अनुमानों में प्रदत्‍त 2,82,733 करोड़ रूपये की तुलना में 2019-20 के लिए बजट अनुमानों में 3,05,296 करोड़ रूपये प्रदान किये गये हैं। इन आकड़ों को वर्ष 2018-19 के संशोधित अनुमानों में 2,85,423 करोड़ रूपये तक संशोधित किया गया था। गोयल ने कहा कि हमारा रक्षा बजट 2019-20 में पहली बार 3,00,000 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने और उच्‍चतम स्‍तर की तैयारियों को बनाये रखने के लिए यदि आवश्‍कता होती है तो अतिरिक्‍त निधियां प्रदान की जायेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़