भारतीय नौसेना में शामिल हुई ‘स्कॉर्पीन’ पनडुब्बी, जानें क्या है इसकी खासियत

'Scorpene' submarine joined the Indian Navy,

भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी ‘वजीर’ का मुंबई स्थित मझगांव गोदी में जलावतरण किया। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये पनडुब्बी का जलावतरण किया।

मुंबई। भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी ‘वजीर’ का मुंबई स्थित मझगांव गोदी में जलावतरण किया। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये पनडुब्बी का जलावतरण किया। ‘वजीर’ पनडुब्बी भारत में बन रहीं छह कालवेरी श्रेणी की पनडुब्बियों का हिस्सा है। इस पनडुब्बी को फ्रांसीसी समुद्री रक्षा और ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस ने डिजाइन किया है और भारतीय नौसेना की परियोजना-75 के तहत इनका निर्माण हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

आईएनएस कालवेरी स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी थी जिसका जलावतरण 2017 में किया गया था और इसके बाद खंडेरी, करंज और वेला पनडुब्बी का जलावतरण किया गया। अधिकारी ने बताया कि ये पनडुब्बियां सतह पर, पनडुब्बी रोधी युद्ध में कारगर होने के साथ खुफिया जानकारी जुटाने, समुद्र में बारूदी सुरंग बिछाने और इलाके में निगरानी करने में भी सक्षम हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन से तनाव के बीच रूस ने किया भारत को जल्द S-400 Missile सिस्टम देने का वादा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़