भारतीय नौसेना को बोईंग से मिला दसवां पी-8आई युद्धक विमान

Indian Navy receives tenth P-8I maritime patrol aircraft from Boeing

भारतीय नौसेना को बोईंग से दसवां पी-8आई युद्धक विमान मिला।रक्षा मंत्रालय ने 2009 में आठ पी-8आई विमानों के लिए निविदा पर हस्ताक्षर किये थे और बाद में 2016 में चार अतिरिक्त विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए।

नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना ने अमेरिकी एयरोस्पेस कम्पनी बोइंग से दसवां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8आई प्राप्त किया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय ने 2009 में आठ पी-8आई विमानों के लिए निविदा पर हस्ताक्षर किये थे और बाद में 2016 में चार अतिरिक्त विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए।

इसे भी पढ़ें: ओवैसी और राजभर की उम्मीदों पर फिरा पानी, AAP ने गठबंधन से किया इनकार

बयान में कहा गया, “पी-8आई विमानों में न सिर्फ बेहतरीन समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताएं हैं बल्कि आपदा के समय राहत एवं मानवीय सहायता कार्य में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।” उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना ने पिछले साल नवंबर में नौंवा विमान प्राप्त किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़