अड़ियल रवैया छोड़ने को तैयार नहीं चीन ! जाड़े तक पीछे हटने की संभावना कम, भारतीय सैनिकों ने भी कसी कमर

Indian Army LAC

सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक अभी जाने की दशा में नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी तैयारियां देखकर यह भी प्रतीत हो रहा है कि वह जाड़े में भी डटे रहने की तैयारियों के साथ आए हैं।

नयी दिल्ली। भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को समाप्त करने की कोशिश के लिए इस हफ्ते राजनयिक स्तर पर बातचीत होने की संभावना नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वह पूर्वी लद्दाख में एलएसी से चीनी सैनिकों को पीछे भेजने और यथास्थिति को बहाल करने की अपनी मांग को जारी रखेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते वर्किंग मैकेनिजम फॉर कंसल्टेशन एंड कॉर्डिनेशन ऑन इंडिया-चीन बॉर्डर (डब्लूएमसीसी) की बैठक की तैयारी है। इस बैठक से पहले सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें यह तय हुआ कि किस तरह से बिंदुओं पर जोर दिया जाना है। 

इसे भी पढ़ें: चीन से तनाव के बीच साथ आए भारत और जापान, शिखर सम्मेलन अगले महीने होने की संभावना 

सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक अभी जाने की दशा में नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी तैयारियां देखकर यह भी प्रतीत हो रहा है कि वह जाड़े में भी डटे रहने की तैयारियों के साथ आए हैं। हालांकि, भारतीय सैनिकों ने भी अपनी कमर कस ली है और इस ऊंचाई वाले इलाके से चीनी सैनिकों को धकेलकर ही दम लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन से साथ जारी तनातनी को लेकर सोमवार को सेना, विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक की। इस बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि एलएसी का मुद्दा सिर्फ बातचीत से हल होने योग्य नहीं है। जब तक चीनी सैनिक पूरी तरह से पीछे नहीं हट जाते हैं तब तक हमारे जवान भी डटे रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की टिप्पणी पर आई चीन की प्रतिक्रिया, कहा- उचित तरीके से मतभेद सुलझाने के लिए काम करना जारी रखेंगे 

बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए पांच दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है। फिर भी चीन अपने अड़ियल रवैये को छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवंबर में लद्दाख के हालात बिगड़ने लगते हैं। आखिरी-आखिरी में यहां का तापमान माइनस 40 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। चीन ने भले ही टेंट गाड़ लिया हो लेकिन क्या वह माइनस 40 डिग्री तापमान को झेलने के लिए तैयार हैं ?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने भी एलएसी के पास कई नई पोस्ट बनाई है। ताकि वह चीन की हर हरकतों पर नजर रख सकें। हालांकि, भारतीय सैनिकों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतेजाम भी किया जा चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़