उरी से पकड़े गए 18-साल के आतंकी को भारतीय सेना ने पिलाई चाय, यूजर ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए पूछा- How's the tea?

 18-year-old terrorist 18-year-old terrorist
निधि अविनाश । Sep 30 2021 11:58AM

इस वीडियो में किशोर आतंकवादी अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से उसे उसकी माँ के पास वापस भेजने की विनती कर रहा है। किशोरी ने विनती करते हुए कहा कि, जिस तरह से उसे भारत भेजा गया उसी तरह से उसको वापस पाकिस्तान अपनी मां के पास भेज दिया जाए।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 26 सितंबर को एक ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना द्वारा गिरफ्तार किए गए एक 19 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकवादी को मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां उसने स्वीकारा कि, भारत में हथियारों की आपूर्ति के लिए  पाकिस्तानी हैंडलर्स ने 20,000 रुपये का भुगतान किया था। इस वीडियो में  किशोर आतंकवादी अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से उसे उसकी माँ के पास वापस भेजने की विनती कर रहा है। किशोरी ने विनती करते हुए कहा कि, जिस तरह से उसे भारत भेजा गया उसी तरह से उसको वापस पाकिस्तान अपनी मां के पास भेज दिया जाए। वीडियो में किशोरी दो माइक्रोफोन और एक गिलास चाय के साथ कुर्सी पर बैठे हुआ दिखाई दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: उरी से पकड़े गए बाबर का कबूलनामा, पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग, ISI ने बड़े आंतकी हमले के लिए भेजा कश्मीर

आतंकवादी के पास रखी चाय की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ट्विटर पर यूजर ने पाकिस्तान सेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर तस्वीरों को शेयर करते हुए पाकिस्तानी सेना से पूछ रहे है, How's the tea? यानि की "चाय कैसी है"? गौरतलब है कि, फरवरी 2019  में जब भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ लिया था, उस समय अभिनंदन को पाकिस्तान सेना द्वारा चाय पिलाई गई थी और पाकिस्तानियों ने ट्रोल कर लिखा था कि, "चाय शानदार है"। 

 

यहां देखिए कुछ ट्विटर रिएक्शन्स:

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़