भारत की मृत्यु दर सबसे कम, स्वदेशी वैक्सीन 25 देशों को भेजा गया: जेपी नड्डा

JP Nadda
अभिनय आकाश । Mar 9 2021 7:50PM

जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भारत की मृत्यु दर सबसे कम रही और रिकवरी रेट बहुत अच्छी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स ने जिस तरह से काम किया उससे हमें सफलता मिली है।

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। बीजेपी चीफ नड्डा ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा निर्मित कोवैक्सीन का टीका लगवाया है। उन्होंने दिल्ली के वसंत कुंड में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने पेश किया ‘देशभक्ति’ बजट, दिल्लीवासियों को लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

वैक्सीन लगवाने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भारत की मृत्यु दर सबसे कम रही और रिकवरी रेट बहुत अच्छी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स ने जिस तरह से काम किया उससे हमें सफलता मिली है। नड्डा ने कहा भारत देश में बनी कोरोना वैक्सीन को 25 देशों को भेजा हैं। अभियान के 52वें दिन लाभार्थियों को रिकॉर्ड 20 लाख से ज्यादा डोज दी गई। केंद्र सरकार ने 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 से 59 वर्ष अधिक गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़