टायर में खराबी के कारण इंडिगो का विमान रांची में उतारा गया: अधिकारी

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2025 8:57AM
हवाई अड्डे के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से विमान को उतारा गया।’’ उन्होंने बताया कि पटना के यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया, जबकि लखनऊ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से अन्य उड़ानों से भेजा गया।
कोलकाता से पटना के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान को टायर में खराबी की वजह से शुक्रवार दोपहर में यहां स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से आने वाली उड़ान को पटना और फिर लखनऊ जाना था।
हवाई अड्डे के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से विमान को उतारा गया।’’ उन्होंने बताया कि पटना के यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया, जबकि लखनऊ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से अन्य उड़ानों से भेजा गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












