उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने पर इंडिगो की सूरत-दुबई उड़ान का मार्ग बदला गया

IndiGo
ANI

अधिकारी ने बताया कि इंडिगो ने यात्रियों के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था की। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया, “बीच उड़ान में कुछ तकनीकी खराबी के कारण सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो के विमान को अहमदाबाद मोड़ दिया गया।

गुजरात के सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो के एक विमान को बृहस्पतिवार को तकनीकी खराबी आने पर अहमदाबाद में सुरक्षित उतार दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे।

उन्होंने बताया कि सूरत हवाई अड्डे से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उड़ान भरने वाला विमान मार्ग परिवर्तित होने के बाद पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय (एसवीपीआई) हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

अधिकारी ने बताया कि इंडिगो ने यात्रियों के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था की। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया, “बीच उड़ान में कुछ तकनीकी खराबी के कारण सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो के विमान को अहमदाबाद मोड़ दिया गया। लगभग 150 यात्रियों के साथ विमान लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। विमान को आपात स्थिति में नहीं उतारा गया।”

उन्होंने बताया, “बाद में इंडिगो ने यात्रियों के लिए एक और विमान का इंतजाम किया। वह विमान अपराह्न करीब पौने दो बजे दुबई के लिए रवाना हुआ। जिस विमान को यहां उतारा गया था, उसका अब विमान इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़