आखिर राहुल गांधी अपनी पहचान को लेकर क्यों जूझ रहे हैं?

indores-rahul-gandhi-struggling-with-identity
[email protected] । Jul 30 2019 2:56PM

शहर के अखंड नगर में रहने वाले इस राहुल गांधी ने मंगलवार को बताया कि मेरे पास अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में केवल आधार कार्ड है।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले 22 वर्षीय युवक का दिलचस्प दावा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हमनाम होने के कारण उसे अपनी पहचान को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। युवक का कहना है कि इस कारण वह अपना उपनाम बदलने पर विचार कर रहा है। शहर के अखंड नगर में रहने वाले इस राहुल गांधी ने मंगलवार को बताया कि मेरे पास अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में केवल आधार कार्ड है। मैं जब मोबाइल सिम खरीदने या दूसरे कामों के लिये इस दस्तावेज की प्रति किसी के सामने पेश करता हूं, तो लोग मेरे नाम के कारण इसे संदेह की निगाह से देखते हुए फर्जी समझते हैं। वे मेरे चेहरे पर आश्चर्य भरी निगाह डालते हैं।  

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में Cong-NCP को बड़ा झटका, चार विधायकों ने दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि जब मैं किसी काम से अपरिचित लोगों को कॉल कर अपना परिचय देता हूं, तो इनमें से कई लोग यह तंज कसते हुए अचानक फोन काट देते हैं कि राहुल गांधी कब से इंदौर में रहने आ गये? वे मुझे फर्जी कॉलर समझते हैं। गांधी, पेशे से कपड़ा व्यापारी हैं और उनके मौजूदा उपनाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता राजेश मालवीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में वॉशरमैन के रूप में पदस्थ थे और उनके आला अधिकारी उन्हें गांधी कहकर पुकारते थे। 22 वर्षीय युवक ने कहा,  धीरे-धीरे मेरे पिता को भी गांधी उपनाम से लगाव हो गया और उन्होंने इसे अपना लिया। जब मेरा स्कूल में दाखिला कराया गया, तो मेरा नाम राहुल मालवीय के बजाय राहुल गांधी लिखवाया गया।  

इसे भी पढ़ें: प्रियंका कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए ‘सही पसंद’ हैं: अमरिंदर सिंह

पांचवीं तक पढ़े युवक ने कहा कि दलीय राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन मेरे मौजूदा उपनाम से मुझे अपनी पहचान को लेकर परेशानी हो रही है। इस कारण मैं कानूनी प्रक्रिया के तहत अपना उपनाम गांधी से बदलकर मालवीय करने पर विचार कर रहा हूं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़