कांग्रेस को एक और झटका, उद्योगपति नवीन जिंदल भाजपा में शामिल, कुरूक्षेत्र से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Naveen Jindal joins BJP
ANI
अंकित सिंह । Mar 25 2024 10:35AM

कांग्रेस सांसद के रूप में 2004-14 के बीच लोकसभा में कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जिंदल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के एजेंडे में योगदान देना चाहते हैं।

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल आज 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' से इस्तीफा देने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। कुरूक्षेत्र से उन्हें टिकट भी दे दिया गया है। नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं। आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।"

इसे भी पढ़ें: वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीद्वार अजय राय ने कहा इस बार ‘INDIA’ और NDA के बीच सीधा मुकाबला

कांग्रेस सांसद के रूप में 2004-14 के बीच लोकसभा में कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जिंदल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के एजेंडे में योगदान देना चाहते हैं। वह दिल्ली कार्यालय में महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। 2014 में कुरुक्षेत्र से हारने वाले जिंदल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति की है और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना भी साकार हो गया है।''

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार का आरोप खोखला, Jairam Ramesh ने कहा- ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट, 272 का आंकड़ा करेंगे पार

तावड़े ने कहा कि पार्टी में जिंदल की मौजूदगी से देश की अर्थव्यवस्था और समृद्धि को बढ़ावा देने के सरकार के एजेंडे में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिंदल स्टील के चेयरपर्सन की खेल और शिक्षा में भी गहरी रुचि है। नवीन जिंदल के अलावा, हरियाणा के निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला भी रविवार को भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें हिसार लोकसभा सीटों से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। 78 वर्षीय चौटाला भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार में मंत्री हैं। वह पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़