जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

army
प्रतिरूप फोटो
ANI

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिये मारे गये। हालांकि, उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिये मारे गये। हालांकि, उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़