केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को किया आइसोलेट, अमित शाह से मिले थे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 3 2020 2:15PM
रविशंकर प्रसाद को किसी तरह के काई लक्षण नहीं हैं, लेकिन उन्होंने मौजूदा नियमों को देखते हुये खुद को अलग करने का फैसला किया है। उन्होंने शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को दूसरों से अलग कर लिया है। उन्होंने शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि प्रसाद को हालांकि, किसी तरह के काई लक्षण नहीं हैं लेकिन उन्होंने मौजूदा नियमों को देखते हुये खुद को अलग करने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित, जे पी नड्डा ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और वह डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। शाह ने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वालों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












