दिल्ली दंगों के दौरान संज्ञेय अपराधों का आरोप लगाने वाली शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

delhi police
प्रतिरूप फोटो
ANI

अहमद की शिकायत में कहा गया है कि चूंकि मामले को असंबंधित शिकायतों के साथ जोड़ दिया गया है इसलिए अदालत पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे सकती है।

दिल्ली की एक अदालत ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान आगजनी, दंगा और भड़काऊ नारे लगाने सहित संज्ञेय अपराधों का आरोप लगाने वाली एक शिकायत पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट इसरा जैदी, रहीस अहमद की शिकायत पर सुनवाई कर रही थीं जिसमें आरोप लगाया गया था कि 25 फरवरी 2020 को उनके परिवार को घातक हथियारों से लैस भीड़ ने निशाना बनाया, भड़काऊ सांप्रदायिक नारे लगाए, अभद्र का प्रयोग किया, उनके घर को लूटा, उनकी संपत्ति के एक हिस्से को आग लगा दी और उन्हें धमकी दी।

अहमद की शिकायत में कहा गया है कि चूंकि मामले को असंबंधित शिकायतों के साथ जोड़ दिया गया है इसलिए अदालत पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़