सिंधिया बोले- कोरोना से पहले की स्थिति में 27 मार्च से बहाल होंगी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 13 2022 5:34PM
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 23 मार्च 2020 से स्थगित हैं। हालांकि, जुलाई 2020 से करीब 35 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। सिंधिया ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, मैं पहले ही आदेश दे चुका हूं कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर से वे तमाम प्रतिबंध हटा लिए जाएं जो कोविड-19 के प्रकोप के कारण लगाए गए थे।
इंदौर (मध्यप्रदेश)। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का प्रकोप घटने के कारण अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर से तमाम पाबंदियां हटा ली गई हैं और ये उड़ानें महामारी से पहले की स्थिति में 27 मार्च से बहाल हो जाएंगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 23 मार्च 2020 से स्थगित हैं। हालांकि, जुलाई 2020 से करीब 35 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। सिंधिया ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, मैं पहले ही आदेश दे चुका हूं कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर से वे तमाम प्रतिबंध हटा लिए जाएं जो कोविड-19 के प्रकोप के कारण लगाए गए थे।
उन्होंने कहा, देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के मामले में कोविड-19 से पहले की सामान्य स्थिति 27 मार्च से पूरी तरह बहाल हो जाएगी। सिंधिया ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रोमानिया, मोल्दोवा, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड के राष्ट्र प्रमुखों से बात कर सुरक्षित कॉरिडोर बनाया और युद्धग्रस्त यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत करीब 18,000 भारतीय विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित की। उन्होंने दावा किया कि यह इतिहास में पहली बार हुआ, जब भारतीय नागरिकों को किसी युद्धग्रस्त देश से बचाकर इतनी बड़ी तादाद में स्वदेश लाया गया हो। नागर विमानन मंत्री ने कहा, भारतीय विद्यार्थियों के साथ ही हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल सरीखे पड़ोसी मुल्कों के कुछ नागरिकों को भी यूक्रेन से सुरक्षित निकाला।उडान योजना के तहत 65 नए हवाई अड्डे और 405 नए रूट बने हैं। 27 मार्च 2022 से वैश्विक कनेक्टिविटी पर सारे प्रतिबंध हटाए जाएंगे। इसका ऑर्डर मैंने पास कर दिया है। यानी कोविड से पहले जो स्थिति अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की थी उस स्थिति पर वापस जाएंगे: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री https://t.co/r7J1G0V2oH pic.twitter.com/SUVfIeCAR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2022
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













