IOC ने कोलकाता में बैटरी बदलने वाला अपना पहला स्टेशन खोला

IOC
प्रतिरूप फोटो
creative common license

सन मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनंत बडजात्या ने कहा कि बैटरी को बदलने की सुविधा देने वाले स्टेशनों की स्थापना से इलेक्ट्रिक वाहनों की इस्तेमाल अवधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सोमवार को कोलकाता में बैटरी को बदलने की सुविधा देने वाला अपना पहला स्टेशन खोला।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि बैटरी बदलने वाले इस स्टेशन की शुरुआत कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित पेट्रोल पंप पर की गई। इसकी स्थापना सन मोबिलिटी के सहयोग से की गई है।

इस स्टेशन पर जाकर इलेक्ट्रिक वाहन चालक डिस्चार्ज बैटरी की जगह पूरी तरह चार्ज बैटरी ले सकते हैं। कंपनी के निदेशक (विपणन) वी सतीश कुमार ने कहा, बैटरी की अदला-बदली वाली प्रौद्योगिकी टिकाऊ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों के प्रोत्साहन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर देती है।

उम्मीद है कि यह स्टेशन पूर्वी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा। इंडियन ऑयल आने वाले महीनों में सन मोबिलिटी के साथ मिलकर अपने पेट्रोल पंपों पर बैटरी स्टेशन स्थापित करेगी।

सन मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनंत बडजात्या ने कहा कि बैटरी को बदलने की सुविधा देने वाले स्टेशनों की स्थापना से इलेक्ट्रिक वाहनों की इस्तेमाल अवधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़