हेमंत नगराले के ट्रांसफर के बाद वरिष्ठ आईपीएस रजनीश सेठ ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

Rajneesh Seth

उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा एक वाहन पाए जाने के मामले से निपटने के तरीके को लेकर आलोचना का सामना कर रहे शहर के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को तबादला कर दिया था।

मुंबई। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। उन्होंने हेमंत नगराले की जगह ली है, जिन्हें मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। सेठ, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल राज्य के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को हटाने का आदेश दिया

उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा एक वाहन पाए जाने के मामले से निपटने के तरीके को लेकर आलोचना का सामना कर रहे शहर के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को तबादला कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़