झारखंड के बोकारो में आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

चास के अनुमंडली पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘किसी मुद्दे को लेकर जवान और बलराम तिवारी नाम के युवक के बीच बहस हो गई और इसके बाद उनमें हाथापाई हुई।

झारखंड के बोकारो जिले में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने ‘इंडियन रिजर्व बटालियन’ (आईआरबी) के एक जवान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित जवान की पहचान चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी स्थित यदुवंश नगर निवासी अजय यादव (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरिडीह जिले में तैनात यादव छठ पूजा की छुट्टी पर अपने गृह क्षेत्र चास जा रहे थे और सोमवार शाम यह घटना हुई।

चास के अनुमंडली पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘किसी मुद्दे को लेकर जवान और बलराम तिवारी नाम के युवक के बीच बहस हो गई और इसके बाद उनमें हाथापाई हुई। बलराम पहले घटनास्थल से चला गया और कुछ देर बाद वह पिस्तौल लेकर लौटा तथा जवान को तीन गोलियां मार दी।’’

उन्होंने बताया कि यादव को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़