लोकतंत्र पर संकट? खड़गे बोले - BJP 'वोट चोरी' के लिए SIR प्रक्रिया का कर रही दुरुपयोग

Kharge
अंकित सिंह । Nov 18 2025 4:17PM

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भाजपा पर 'वोट चोरी' के लिए एसआईआर प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग के आचरण को निराशाजनक बताते हुए उससे अपनी संवैधानिक निष्ठा याद रखने और भाजपा के प्रभाव से मुक्त होकर काम करने की मांग की, अन्यथा इसे 'चुप्पी की मिलीभगत' माना जाएगा। कांग्रेस मतदाता सूची की अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है और भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया का हथियार बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतदाता सूची की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एक्स पर एक पोस्ट में, खड़गे ने कहा कि पार्टी ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एआईसीसी महासचिवों, एआईसीसी प्रभारियों, पीसीसी, सीएलपी और एआईसीसी सचिवों के साथ एक व्यापक रणनीति समीक्षा की, जहाँ विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया चल रही है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में महाखेला? 'हेमंत अब होंगे जीवंत' बयान से गरमाई राजनीति, JMM-BJP गठजोड़ की अटकलें तेज

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कम हो रहा है, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उसे तुरंत यह दिखाना होगा कि वह भाजपा की छत्रछाया में काम नहीं कर रही है और उसे भारत की जनता के प्रति अपनी संवैधानिक शपथ और निष्ठा याद है, किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति नहीं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया को हथियार बनाने की कोशिश कर रही है। और अगर चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं देता है, तो यह विफलता केवल प्रशासनिक नहीं है - यह चुप्पी की मिलीभगत बन जाती है।

खड़गे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, बीएलओ और जिला, शहर, ब्लॉक अध्यक्ष निरंतर सतर्क रहेंगे और असली मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने की हर कोशिश का, चाहे वह कितनी भी सूक्ष्म क्यों न हो, पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस संस्थाओं के पक्षपातपूर्ण दुरुपयोग से लोकतांत्रिक सुरक्षा उपायों को खत्म नहीं होने देगी।" महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के साथ कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी केवल छह सीटें जीत सकी। कांग्रेस भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाती रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में मिले हार पर RJD में मंथन, वोट चोरी और EVM के दुरुपयोग को ठहराया जिम्मेदार

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आरोप लगाया था कि ये नतीजे बड़े पैमाने पर वोट चोरी को दर्शाते हैं। जयराम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "इसमें कोई शक नहीं कि बिहार के चुनाव नतीजे बड़े पैमाने पर वोट चोरी को दर्शाते हैं - जिसकी साजिश प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और चुनाव आयोग ने रची है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संविधान की रक्षा और हमारे लोकतंत्र को बचाने के अपने अभियान को और भी मज़बूती से जारी रखने का संकल्प दोहराती है।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़