मोदी द्वारा बिना पुख्ता सबूतों के आतंकवाद का आरोप लगाना अनुचित: येचुरी

it-is-unfair-to-make-allegations-of-terrorism-without-any-proof-by-modi-says-sitaram-yechury
[email protected] । Oct 22 2018 2:39PM

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने दो साल पहले कानपुर में हुये रेल हादसे के पीछे कथित तौर पर आतंकवादी साजिश होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप गलत साबित होने का हवाला देते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री को पुख्ता सबूतों के बिना इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिये।

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने दो साल पहले कानपुर में हुये रेल हादसे के पीछे कथित तौर पर आतंकवादी साजिश होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप गलत साबित होने का हवाला देते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री को पुख्ता सबूतों के बिना इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिये। आतंकवादी गतिविधियों की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कानपुर रेल दुर्घटना मामले में आतंकवादी साजिश के सबूत नहीं मिलने के आधार पर आरोपपत्र दाखिल नहीं करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजलों के बढ़ते दामों पर बोले येचुरी, यह अब तक की सबसे निर्मम सरकार

येचुरी ने एनआईए के फैसले का हवाला देते हुये ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद और इससे जुड़े षड्यत्रों के आरोप गंभीर होते हैं। महज चुनावी मकसद से मोदी को ऐसे आरोप बिना पुख्ता सबूतों के, नहीं लगाना चाहिये। इस मामले से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने 2016 में कानपुर के पास एक रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की बात शुरूआती जांच में सामने नहीं आने के आधार पर इसके पीछे आतंकवादी साजिश होने से इंकार किया है।

इसे भी पढ़ें: जनता की परेशानियों से मोदी सरकार पूरी तरह बेपरवाह: सीताराम येचुरी

येचुरी ने विदेशी बैंकों में जमा कालेधन की वापसी के मामले में भी मोदी सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कालेधन की वापसी के आंकड़े सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जारी करने के केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रधानमंत्री कार्यालय को दिये निर्देश का हवाला देते हुये कहा कि प्रत्येक बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का मोदी का वादा लोगों को बेवकूफ बनाने वाला जुमला साबित हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़