जगद्गुरु परमहंस दास 12 बजे लेंगे जल समाधि, कई राज्यों से समर्थक पहुंचे अयोध्या

Jagadguru Paramhans Das will take water samadhi

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास के द्वारा किए गए ऐलान के बाद तपस्वी छावनी मंदिर परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, सैकड़ों की तादाद में समर्थक भी पहुंचे अयोध्या

अयोध्या। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने को लेकर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास कल दोपहर 12:00 बजे सरयू नदी में जल समाधि लेने का ऐलान किया है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में कई राज्यों से समर्थक अयोध्या पहुंचे हैं । तो वहीं जिला प्रशासन भी महंत के इस ऐलान को लेकर सतर्क हो गया है।  और तपस्वी छावनी सहित सरयू नदी के पास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: मंदिर निर्माण के लिए राफ्ट की ढलाई का कार्य शुरू, अप्रैल माह से लगाए जाएंगे पत्थर

अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने को लेकर देशव्यापी आंदोलन भी शुरू कर दिया है जिसको लेकर आज हिंदू सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब मध्य प्रदेश राजस्थान सहित कई राज्यों के हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। जिसमें भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने को लेकर समर्थन दिया तो वही कल होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवास भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस का छापा, हिरासत में दर्जनों लोग

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने धर्म संसद के दौरान ऐलान किया कि यदि केंद्र सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया तो वह कल जल समाधि लेंगे तो वही समर्थन में आए लोगों से भी इस अभियान को देशव्यापी बनाए जाने का आह्वान किया है वही दौरान बताया कि 16 अगस्त 1946 को भारत के सभी मुसलमानों ने कहा दो सिद्धांत को मानने वाले एक जगह नहीं रह सकते जिसके बाद फरमान जारी होने के बाद लाखों हिंदुओं और सिखों की हत्या हुई उसके बाद मुस्लिम समाज के लोग मौलाना और तरह-तरह के धर्मगुरु बन कर हिंदुओं को मुसलमान बनाने का षड्यंत्र कर रहे हैं इन लोगों को हिंदुस्तान से प्रेम नहीं है इसलिए आप हिंदुत्व खतरे में आ गया है यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं हुआ तो हिंदी हिंदू और हिंदुस्तान समाप्ति के कगार पर है इसलिए सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना होगा इसलिए हमने यह घोषणा की है लेकिन यदि केंद्र सरकार बात को नहीं मानती है तो मैं दोपहर 12:00 बजे जल समाधि लेंगे। सरकार यदि मेरे जीते जी यह घोषणा नहीं कर सकती है तो मेरे मरने के बाद उसके पास कोई चारा नहीं बचेगा। और मेरे श्रद्धांजलि में देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का ऐलान हो

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़