जगदीश मुखी ने ली असम के राज्यपाल पद की शपथ

Jagdish Mukhi sworn in as Governor of Assam

मुखी दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 1997 में उन्हें तत्कालीन योजना मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ वित्त एवं योजना मंत्री का पुरस्कार प्रदान किया था।

गुवाहाटी। प्रोफेसर जगदीश मुखी ने असम के राज्यपाल पद की शपथ ली। गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजित सिंह ने यहां श्रीमंत शंकरदेव अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में मुखी को पद की शपथ दिलाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले मुखी अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल रह चुके हैं।

उन्होंने बनवारी लाल पुरोहित का स्थान लिया है जिन्हें तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मुखी दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 1997 में उन्हें तत्कालीन योजना मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ वित्त एवं योजना मंत्री का पुरस्कार प्रदान किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़