जहांगीरपुरी हिंसा अंतरराष्ट्रीय साजिश, भाजपा सांसद बोले- भारत को कमजोर करना चाहती हैं कुछ विदेशी ताकतें

hans raj hans
ani twitter
अंकित सिंह । Apr 17 2022 2:01PM

भाजपा सांसद हंसराज हंस ने जहांगीरपुरी घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। हंसराज हंस ने साफ तौर पर कहा कि मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं ।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव की कोशिश की गई जिसके बाद दो समुदायों में तनाव की स्थिति बन गई। इसको लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सबके बीच उत्तर पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद हंसराज हंस ने जहांगीरपुरी घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। हंसराज हंस ने साफ तौर पर कहा कि मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं।

इसके साथ ही हंसराज हंस ने यह भी कहा कि भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह पूरी तरीके से प्लानिंग के जरिए किया जा रहा है। अंदर के कुछ लोग ऐसे हैं जो बाहरी ताकतों से मिल रही मदद की बदौलत ऐसा करने की लगातार कोशिश कर रहे। इस घटना को लेकर हंसराज हंस ने एनआईए जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए किसी धर्म को दोष नहीं दिया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय साजिश करार दिया है। हंस राज हंस ने कहा कि फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर है और स्थिति नियंत्रण में है। खुद गृह मंत्री अमित शाह बारीकी से घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा एक साजिश, अवैध प्रवासियों की भूमिका की जांच की जाए: भाजपा

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जुलूस पर हमला, अचानक हुई घटना नहीं बल्कि एक साजिश थी। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि जुलूस पर पथराव एक आतंकवादी हमला था। उन्होंने देश से अवैध प्रवासियों को तत्काल बाहर निकालने की मांग की। आदेश गुप्ता ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उनसे हिंसा की जांच का आदेश देने का आग्रह करेंगे। उन्होंने यह भी सवाल किया कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों की बस्ती को पानी और बिजली के कनेक्शन कैसे दिए गए?  मनोज तिवारी ने घटना के बाद ट्वीट किया, अवैध प्रवासी बड़ा खतरा हैं और इसकी जांच की जरूरत है क्योंकि वे हमारे देश के सद्भाव को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो लोग उनका संरक्षण कर रहे हैं और उन्हें यहां बसने में मदद कर रहे हैं, वे एक बड़ा खतरा हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़