जय श्री राम...BJP और पार्टी की जीत पर प्रवेश वर्मा की पहली प्रतिक्रिया, दिल्ली ने विकास चुना है

Parvesh Verma
ANI
अंकित सिंह । Feb 8 2025 1:54PM

परवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं। मैं नई दिल्ली के लोगों को अगले पांच वर्षों तक हमें उनकी सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। विधायक बनने से हम बहुत खुश हैं।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में बनने जा रही ये सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लाएगी। मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं। ये पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है। इससे पहले एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने लिखा कि जय श्री राम। उन्होंने यह भी लिखा कि अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के दिल में मोदी…, BJP की जीत पर बोले Amit Shah, जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के शीशमहल को नेस्तनाबूत किया

परवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं। मैं नई दिल्ली के लोगों को अगले पांच वर्षों तक हमें उनकी सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। विधायक बनने से हम बहुत खुश हैं। पार्टी ने जो पद दिया है, उसे हमने हमेशा स्वीकार किया है, इस बार भी हम इसे खुशी से स्वीकार करेंगे। बेटी तृषा ने कहा कि हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले व्यक्ति को दूसरा मौका देने की गलती कभी नहीं करेंगे। हम जानते थे कि स्पष्ट जीत होगी, हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे। इस बार दिल्ली के लोगों ने झूठ को जीतने नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: शराब ने कर दी हालत खराब या एक्सपोज हो गई Hit & Run स्टाइल वाली राजनीति, आपकी वजह से ही नहीं बन पाई AAP की सरकार?

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि इस इतिहास के बनने का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह गारंटी है कि बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। लोगों का इस पर अटूट विश्वास है। और यही सबसे बड़ा कारण है कि हम जीते और दिल्ली पर जो 'आप-दा' थोपा गया, जिस तरह का भ्रष्टाचार था, जिस तरह के झूठे वादे थे, जिस तरह के झगड़े थे, वहां विकास का नाम ही नहीं था। उन्होंने कहा कि लोग इसे बदलना चाहते थे और हमारे लाखों कार्यकर्ता महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं। अब यहां डबल इंजन की सरकार है। संघर्षमुक्त शासन व्यवस्था रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़