अमर उजाला के संपादक जयदीप कर्णिक ने कहा, 'मोबाइल ने किया डिजिटल मीडिया में बड़ा बदलाव'

Jaideep Karnik, editor of Amar Ujala
निधि अविनाश । Oct 26 2021 11:51AM

IIMC महानिदेशक संजय द्विवेदी की बात का समर्थन करते हुए जयदीप कर्णिक ने कहा कि, डिजिटल और सोशल मीडिया में अंतर करना काफी जरूरी है। सोशल मीडिया में खबरें वायरल की जाती है और डिजिटल मीडिया के द्वारा खबरें लोगों तक पहुंचाई जाती है, इसमें अंतर करना काफी जरूरी है।

प्रभासाक्षी के विचार संगम में अमर उजाला के संपादक जयदीप कर्णिक ने भी डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर ही सवाल क्यों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, आज के समय में कोई भी प्रिंट और टीवी की विश्वसनीयता पर चर्चा नहीं करता है। अब जब डीजिटल मीडिया काफी तेजी से ट्रेंड में आया तब से ही सभी इस मंच की विश्वसनीयता पर बात करना चा रहा है। उन्होंने कहा कि, मीडिया हमेशा से ही संदेह के घेरे में रहा है लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि पत्रकारिता की यात्रा में काफी बदलाव आया है।  डिजिटल मीडिया में जनसंवाद और जनसंचार का बहुत बड़ रोल होता है। पहले यह काफी तेजी से संचालित होती थी। 

मोबाइल ने किया डिजिटल मीडिया में बड़ा बदलाव

जयदीप कर्णिक ने कहा कि, मोबाइल ने डिजिटल मीडिया को बदल कर रख दिया है। इस मोबाइल के माध्यम से कोई भी खबरें तेजी से वायरल हो जाती है। IIMC महानिदेशक संजय द्विवेदी की बात का समर्थन करते हुए जयदीप कर्णिक ने कहा कि, डिजिटल और सोशल मीडिया में अंतर करना काफी जरूरी है। सोशल मीडिया में खबरें वायरल की जाती है और डिजिटल मीडिया के द्वारा खबरें लोगों तक पहुंचाई जाती है, इसमें अंतर करना काफी जरूरी है। जयदीप ने डिजिटल मीडिया को लेकर कहा कि, अपने विचार को प्रवाहित करना चाहिए लेकिन इस बीच लोगों को जागरूक करना भी काफी जरूरी है। डिजिटल मीडिया के लिए जवाबदेही तय करना महत्वपूर्ण है। 

इसे भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया और ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म के लिए आचार संहिता बनाना जरुरी है: तरुण विजय

कोई भी कुछ भी प्रकाशित कर रहा

जयदीप ने कहा कि, लोग सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर और फेसबुक पर अपने विचार प्रकट करते आ रहे है जिसको हम पत्रकारिता नहीं कह सकते है। डिजिटल मीडिया के लिए जागरूकता फैलाना जरूरी होगा, अच्छे और गंदे पानी में अंतर करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़