जयराम ने राहुल पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

jairam-target-rahul-congress-president-has-lost-his-mental-balance

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ‘‘दयनीय’’ हालत में है। उन्होंने कहा कि मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया है और भारत में आतंकवादी हमला होने पर पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के उलट पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और सफल विदेश नीति के कारण आज भारत वैश्विक मंच पर चमक रहा है।

नाहन। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘‘अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।’’ यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने दावा किया कि जब तक राहुल गांधी किसी चुनावी सभा को संबोधित करते रहते हैं तब तक पार्टी नेता चिंता में रहते हैं, उन्हें यही डर सताता रहता है कि कहीं उन्हें शर्मिंदगी न झेलनी पड़े। ठाकुर ने कहा कि राहुल जब अपना भाषण पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस नेता राहत महसूस करते हैं। जबकि इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्लेषण किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: सुख राम के बेटे अनिल शर्मा ने हिमाचल की भाजपा सरकार से दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ‘‘दयनीय’’ हालत में है। उन्होंने कहा कि मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया है और भारत में आतंकवादी हमला होने पर पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के उलट पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और सफल विदेश नीति के कारण आज भारत वैश्विक मंच पर चमक रहा है। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद हर किसी ने इस सच को स्वीकारा और पूरी दुनिया आज हमारे साथ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़