Himachal Pradesh में जयराम ठाकुर देंगें सुखविंदर सरकार को समर्थन, की खास अपील

himachal pradesh cloud burst
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 5 2024 10:42AM

इससे पूर्व जयराम ठाकुर ने शिमला में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। उन्होंने आपदा में लापता हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। यहां जयराम ठाकुर ने राहत कार्यों की समीक्षा की थी। जय राम ठाकुर ने राज्य सरकार से आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की मांग की।

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भीषण तबाही मची हुई है। आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार को अब मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने आपदा से घिरे लोगों की लिए तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही कहा की विपक्ष हर संभव मदद देने के लिए राज्य सरकार के साथ खड़ा है।

इससे पूर्व जयराम ठाकुर ने शिमला में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। उन्होंने आपदा में लापता हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। यहां जयराम ठाकुर ने राहत कार्यों की समीक्षा की थी। जय राम ठाकुर ने राज्य सरकार से आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार से भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने तथा जानमाल की हानि को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की भी मांग की।

जयराम ठाकुर ने एक प्रेस बयान में कहा कि विपक्ष सरकार को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। ठाकुर ने कहा, "सरकार से अनुरोध है कि तलाशी अभियान में तेजी लाई जाए ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।" उन्होंने आगे कहा कि सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ आपदा में बचे लोगों की तत्काल मदद के लिए राहत शिविरों और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जानी चाहिए।

अबतक हुई इतनी मौतें
हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला जिलों से चार शव मिलने के साथ ही राज्य के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। कुल्लू के निरमंड, सैंज व मलाणा, मंडी जिले के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में बादल फटने की कई घटनाओं ने भारी तबाही मचायी थी। इन घटनाओं के बाद अब भी 40 से अधिक लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में पधर के राजभान गांव से सोनम (23) और मानवी (तीन माह) के शव बरामद किये गये हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़