पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 आतंकी गिरफ़्तार

police
अंकित सिंह । Aug 14 2021 2:54PM

गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की भी योजना बना रहे थे।

स्वतंत्रा दिवस से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चार आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की भी योजना बना रहे थे। जम्मू के आईजीपी ने बताया कि गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इजहार खान को एक पाक-आधारित कमांडर ने पानीपत ऑयल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए कहा था, जो उसने किया और पाकिस्तान को वीडियो भेजा। उन्हें अयोध्या में राम मंदिर की टोह करने का काम सौंपा गया था, लेकिन इस काम को पूरा करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें: एक महीने के भीतर जयशंकर की दूसरी ईरान यात्रा, अफगानिस्तान-चाबाहार मुद्दे के सहारे मध्य-पूर्व में बनते नए समीकरण

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पुलिस किसी भी आतंकवादी गतिविधि पर लगातार नजर रख रही है। जम्मू कश्मीर संवेदनशील राज्य है। ऐसे में वहां भी पुलिस और जवानों की सक्रियता बढ़ा दी गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़