भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान, इंडोनेशिया के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की

Jaishankar
ani

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ईरान के अपने समकक्ष आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ अच्छी बातचीत हुई।’’

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ईरान के अपने समकक्ष आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ अच्छी बातचीत हुई।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमने बातचीत के दौरान हमारे संबंधों को गति प्रदान करने के महत्व को पुन: रेखांकित किया।’’ वहीं, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर ने दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सहयोग और संबंधों का जिक्र किया और उम्मीद जतायी कि विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और प्रगाढ़ किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बोम्मई ने राज्यसभा, विधान परिषद के संभावित उम्मीदवारों की सूची को लेकर शाह से बात की

मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि ईरान भारत के साथ संबंधों को विशेष महत्व देता है। गौरतलब है कि जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन के बीच ऐसे समय में बातचीत हुई है जब यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर ऊर्जा सुरक्षा एवं इसके प्रभावों को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को इंडोनेशिया की अपनी समकक्ष एम लुआर नेगेरी से जी20 समूह के घटनाक्रम पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हिंदू कॉलेज का एसोसिएट प्रोफेसर गिरफ्तार

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह इंडोनेशिया की विदेश मंत्री एम लुआर नेगेरी से अच्छी चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमने जी20 से जुड़े घटनाक्रम और इसमें प्रगति के संबंध में विचारों का आदान प्रदान किया।’’ विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत का रूख इंडोनेशिया की अध्यक्षता को लेकर पूर्ण सहयोगात्मक है। गौरतलब है कि जी20 समूह की अध्यक्षता अभी इंडोनेशिया कर रहा है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था, आर्थिक स्थिरता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने वाले जी20 समूह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया और तुर्की शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़