Jaishankar ने ईरान के विदेश मंत्री अराघची से बातचीत की; देश की बदलती स्थिति पर चर्चा

Jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत उसी दिन हुई, जब भारत ने ईरान में रह रहे अपने सभी नागरिकों से उपलब्ध साधनों के जरिए उस देश को छोड़ने की अपील की।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से फोन पर बातचीत की और उस देश तथा उसके आसपास की बदलती परिस्थिति पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय हुई है, जब संभावित अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

बातचीत के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की।”

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत उसी दिन हुई, जब भारत ने ईरान में रह रहे अपने सभी नागरिकों से उपलब्ध साधनों के जरिए उस देश को छोड़ने की अपील की।

ईरान में इन दिनों बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात तब और तनावपूर्ण हो गए, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि तेहरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई जारी रखता है तो अमेरिका सैन्य कदम उठा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़