जामिया ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर प्रोफेसर को निलंबित किया

Jamia Millia
ANI

आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस आरोप पर टिप्पणी के लिए प्रोफेसर से संपर्क नहीं हो सका है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एक छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने के बाद एक प्रोफेसर को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस आरोप पर टिप्पणी के लिए प्रोफेसर से संपर्क नहीं हो सका है।

निलंबन आदेश में कहा गया है, ‘‘बीए (ऑनर्स) संस्कृत की एक छात्रा ने 29 अगस्त, 2024 को भेजे गए अपने ईमेल के जरिए यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है...अपनी शिकायत में उसने कहा है कि प्रोफेसर ने उसे अपने कक्ष में बुलाया और अनुचित तरीके से छुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़