Jammu-Kashmir प्रशासन ने कठुआ में 29 लाख रुपये की नकदी, शराब जब्त की

cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

कठुआ के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मिन्हास ने बताया, ‘‘सतर्क प्रवर्तन दलों ने चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए अचूक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।’’

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 29 लाख रुपये की नकदी तथा शराब जब्त की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में काम कर रहे कई कानून प्रवर्तन दलों ने नकदी और शराब का पता लगाया तथा उन्हें जब्त किया है।

कठुआ के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मिन्हास ने बताया, ‘‘सतर्क प्रवर्तन दलों ने चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए अचूक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।’’

उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी मिन्हास ने कहा कि वे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रशासन ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से सतर्क रहने तथा आचार संहिता के किसी भी संदिग्ध उल्लंघन की सूचना प्राधिकारियों को देने का आग्रह किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़