जम्मू-कश्मीर : सप्ताह भर हिरासत में रखे जाने के बाद रिहा हुए युवा राजपूत सभा के सदस्य

protesters
Creative Common

वाईआरएस के पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी ने लोगों से एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि वे लोगों के अधिकारों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हैप्पी ने कहा, ‘‘हमारी दिलचस्पी जनता के मुद्दों के समाधान में है। हम टकराव या किसी को नीचा दिखाने में विश्वास नहीं करते हैं। हम किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं हैं।

‘शांति भंग’ करने के आरोप में एक सप्ताह पहले हिरासत में लिए गए युवा राजपूत सभा के 25 से अधिक सदस्यों को रविवार को रिहा कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हिरासत में लिये गए वाईआरएस सदस्यों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जम्मू संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बंद रखा था। उसके एक दिन बाद इन लोगों को रिहा किया गया है। व्यापारियों द्वारा प्रायोजित ‘जम्मू बंद’ में शनिवार को स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का भी विरोध किया गया और सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर बने सरोर टोल प्लाजा को हटाने के लिए भी दबाव बनाया गया।

सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर वाईआरएस द्वारा 21 अगस्त को किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान, संगठन के कई कार्यकर्ताओं को टोल प्लाजा के आसपास प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी थी, जिसके तहत वहां चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लग गई। रविवार को 26 वाईआरएस कार्यकर्ताओं की रिहाई के बाद, अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए संगठन के सभी सदस्यों को आज दिन में कठुआ जेल से रिहा कर दिया गया।

वाईआरएस के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने अपनी रिहाई के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोगों के समर्थन और हमारी रिहाई के लिए सड़कों पर उतरने के लिए उनके आभारी हैं। भविष्य की रणनीति तय करने के लिए जल्द ही हमारी कोर कमेटी की बैठक होगी।’’ वाईआरएस के पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी ने लोगों से एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि वे लोगों के अधिकारों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हैप्पी ने कहा, ‘‘हमारी दिलचस्पी जनता के मुद्दों के समाधान में है। हम टकराव या किसी को नीचा दिखाने में विश्वास नहीं करते हैं। हम किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़